लालगंज क्षेत्र के जान्हवी पेट्रोल पंप के पास खड़ी कंटेनर से एलसीडी टीवी चोरी की घटना का एएसपी नितेश सिंह ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वादी ही इसमें अपराधी निकला। पैसे की लालच में कंटेनर से एलसीडी टीवी साथियों के संग चुराने की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने 40 चोरी की एलसीडी टीवी, घटना में प्रयुक्त मैजिक और मोटरसाइकिल बरामद किया।