बडनगर के ग्राम भोमलवास में बच्चे से भरी स्कूल बस में शराब के नशे में शराबी मुन्नालाल पिता किशन जाति बागरी ने तोड़फोड़ कर की शाम के वक्त सत्यमेव जयते स्कूल की छुट्टी होने पर बस ग्राम भोमलवास के बच्चों को छोड़ने अपने समय पर पहुंची, तब मुन्नालाल (मुन्ना) पिता किशनलाल बागरी ने स्कूल बस के आगे शराब के नशे में खड़े हो कर फावड़े से तोड़ फोड़ शुरू कर दी।