हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कालाअंब उपमंडल में पारंपरिक इलेक्ट्रॉनिक मीटरों को हटाकर उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से उन्नत स्मार्ट मीटर से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य क्षेत्र में तेजी से प्रगति पर है। उपमंडल स्तर पर यह कार्य बोर्ड द्वारा अधिकृत एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है।