झांसी मिर्जापुर मुख्य सड़क में मऊ के छिवलहा के पास आज गुरुवार की 4:20 में क्रूज़ा कार और पिकअप की टक्कर से कार सवार 5 महिलाएं और चालक सहित 6 लोग घायल हो गए। कार सवार आरती,गायत्री,संतो,बट्टो और सुनीता जो प्रयागराज से लौट रहे थे ,तभी यह हादसा हो गया।वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों द्वारा घायलों को मऊ CHC में भर्ती कराया गया है।