आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौरामाफी निवासी राजबहादुर यादव पुत्र तीर्थराज यादव की जमीन गाटा संख्या 74 क है। इस जमीन को लेखपाल, कानूनगो द्वारा नाप करवाया गया था। सरहद पर लेखपाल निशानदेही पर पत्थर भी गड़वाये। आरोप है कि उक्त भूमि पर बुधवार सुबह गाँव के मगदूम पुत्र रामलाल लड़का राजन व औरत कलावती देवी दीवाल बना रहे थे। आरोप है कि विरोध पर तीनो लोग माँ बहन की भ