कोतवाली देहात क्षेत्र के नीर के मजरा भुढ़वा गांव निवासी नरेश का 14 वर्षीय पुत्र अरुण कक्षा 6 का छात्र था।गांव के दक्षिण दिशा में एक तालाब है पिता नरेश ने बताया कि रविवार की शाम अरुण शौच के लिए तालाब की ओर गया था देर शाम तक जवाब वापस घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा कुछ देर बाद तालाब की ओर से गुजरे ग्रामीणों को शव उतराता दिखा।