दरअसल पुवाया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक युवक पर बहन को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 9 सितंबर को एक युवक उसकी बहन को बहला फुसला कर कहीं लेकर गया है। इसके बाद से कुछ पता नहीं चला है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा है।