हाई बीपी को लेकर नागौर जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । नागौर के सीएमएचओ डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बुधवार देर शाम 8:00 प्रेस नोट जारी कर बताया कि नागौर जिले में यह अभियान 17 मई से लेकर 16 जून तक चलेगा। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिसके जरिए आमजन को हाई बीपी के प्रति जागरूक किया जाएगा।