सीएम सिटी लाडवा में इंद्री चौक पर शराब के ठेके पर गोली चलाने के लिए एक युवक पहुंचा था।लेकिन ठेके में बैठे गनमैन को देखकर युवक वापिस मुड़ गया। युवक मुंह पर कपड़ा बंद कर आया था। और जैसे ही उसने गोली चलाने के लिए गन तानी तो ठेके के अंदर बैठे गनमैन ने उसको देख लिया और तुरंत वह युवक के पीछे दौड़ पड़ा और युवक आगे खड़ी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया है।