आपको बता दें कि अमरोहा जिले की लगभग ज्यादातर नदियां उफान पर है। आलम यह है कि नदियों का पानी गावो की ओर बढ़ रहा है। इस बढ़ते पानी से अब लोगों की मौत भी होने लगी है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुरा में गांगन नदी में आए बाढ़ के पानी में डूबने से गांव घनसूरपुर मिलक के रहने वाले 30 वर्षीय मोनू पुत्र जुगराज की मौत हो गई।