विधायक जितेंद पण्ड्या ने बड़नगर नगर के वार्ड क्रमांक 16 में श्री गुजराती रामी माली सेरी डायवर्शन रोड़ पर ₹9.50 लाख से अधिक की राशि से निर्मित होने वाले भव्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन सम्पन्न किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा यह प्रवेश द्वार न केवल क्षेत्र की पहचान बनेगा बल्कि नगर की सुंदरता और गौरव में भी चार चाँद लगाएगा।