सिवनी में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर सोमवार को जिला पटवारी संघ सिवनी ने वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल की खामियों को लेकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों पटवारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रमुख सचिव राजस्व विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पटवारियो ने चेतावनी दी कि यदि पोर्टल की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे।