बुधवार सुबह लगभग 9 बजे पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोसी युवक घर की छत पर चढ़कर किशोरी के साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर जब वह मौके पर पहुंची तो आरोपी ने गाली-गलौज कर लड़ने कर आमादा हो गया। हंगामे में आरोपी के परिजन भी जुट गए और किशोरी से मारपीट कर दी गई। फिलहाल, पुलिस शिकायत पर मामले की छानबीन कर रही है।