भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय बिल्डिंग मजदूर संघ ने मनाया पर्यावरण दिवस गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अमृता देवी के बलिदान की याद में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने सिलोरा स्थित दगदी कृषि फार्म ग्राम उदयपुर कला मैं किया पौधारोपण। खेजड़ी वृक्ष के बचाव के लिए अमृता देवी बिश्नोई के किए बलिदान को किया याद।