पलामू जिले में बिना निबंधन और जरूरी दस्तावेजों के संचालित हो रहे निजी क्लिनिकों पर प्रशासन ने सख्ती दिखायी है। मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने तरहसी प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक निजी क्लीनिक की जांच की। जांच में अंचलाधिकारी मदन कुमार सुमन, डॉक्टर नदीम सिद्दीकी, तरहसी थाना प्रभारी शामिल थे।