महिला थाना में रविवार को महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 07 वैवाहिक जोड़ों की हुई काउंसलिंग, जिसमें 02 जोड़ा पति-पत्नी साथ में रहने के लिये हुए राजी हो गए। इस मौके पर थानाध्यक्ष महिला थाना, सविता सरोज टीम के द्वारा महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संम्बंध में 07 वैवाहिक जोड़ों की काउंसलिंग की गयी जिसमें से 02 जोड़ा पति-पत्नी राजी हुए