बेल्थरारोड में बुधवार को एक अज्ञात नंबर से पत्रकार को जमकर धमकाया गया। जिससे अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़ित पत्रकार धीरज कुमार गुप्ता ने उभांव थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। पत्रकार धीरज ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी क्षेत्र के एक विवादित व्यक्ति ने उनके न्यूज चैनल के अधिकारी को उनके खिलाफ शिकायत किया था। जिससे उनको खतरा है।