बैंक के ऋण वसूली से परेशान एक व्यक्ति आज शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे आधारताल थाने पहुंचा, जहां पीड़ित अनवर अहमद ने बताया कि वह आधारताल थाना अंतर्गत आइसा नगर का निवासी हैं, उसने वर्ष 2017 में महाराजपुर में एक प्लाट लिया जिसका ठेका एक बिल्डर कलीम खान को दिया जिसने मजबूती का आश्वाशन दिया और मकान बना दिया लेकिन कुछ माह में ही मकान जर्जर हो गया, जिसे जर्जर हालात में