हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में पानी की आवक लगातार घट रही है दरअसल एक ही दिन में घग्गर नदी में 869 क्यूसेक पानी घटकर 16216 क्यूसेकपानी हो गया है। वही हनुमानगढ़ की नाली बैड में 4000 क्यूसेक पानी यथावत चलाया जा रहा है, और जेडीसी सेमनाला में 13036 क्यूसेक से घटकर 12166 क्यूसेक पानी हो गया है।