चाबी चौकी पर ग्रामीण ने आज बुधवार की दोपहर 3 बजे गंभीर आरोप लगाए है।उन्होंने बताया कि मेरा गणेश प्रसाद साहू है मैं ग्राम चारी का रहने वाला हूं मैं अपने भूमि पर मकान बना कर रह रहा हूं मुझे सांस की सेवा आज तक 2013 से कुछ भी नहीं मिलेगा रोजगार की तो बात छोड़ें यहां तक कि मेरी रोजगार भी छीनी गई मेरी पत्नी की बेरोजगारी गई और आज मेरी जमीन छीन ली गई।