कासगंज जिले के गणेश कॉलोनी के रहने वाले रानी, पूजा,अभिषेक,गौरव, रिया, पायल, शिया,पीयूष, आदर्श ट्रेन से मंगलवार सुबह भागीरथी कछला गंगा घाट स्नान करने आए थे।गंगा में स्नान करने गए गौरव, रिया, पायल, शिया, पीयूष, आदर्श गंगा गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जिसमें पीयूष लापता है। बाकी सभी को बचा लिया गया है।