लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में अत्यधिक बरसात होने कारण प्याज की फसलों में जलेबी रोग लगने से प्याज की फसल नष्ट होने लगी वहीं किसानों ने बताया कि 25 से ₹30000 की लागत लगाने के बाद भी प्याज की फसलों में रोग लग गया है जो अभी से रोग लगे कारण दावों का भी असर नहीं हो पा रहा है जिसके चलते किसानों ने दुखी होकर अपनी खड़ी फसल में ट्रैक्टर चला कर प्याज की जुताई शुरू कर दिए