बीते 9 सितंबर को गया जिले अंतर्गत कोंच प्रखंड के पड़रावां मठियापर गांव निवासी रामबली यादव के 25 वर्षीय पुत्र ललेश यादव की मौत खेत में फसल देखने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से हो गई। अहले सुबह खेत गए ललेश को तत्काल कोई सहायता नहीं मिल सकी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन करने निकले, तब शव मिला।