सुरखी थाना के ढाना चौकी अंतर्गत सेना में पदस्थ एक सिपाही का शव उसकी बैरक में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। ढाना स्थित एनसीओ अकादमी में सिपाही के पद पर पदस्थ उप्र निवासी 27 वर्षीय बृजेंद्र पिता लल्लन यादव का शव बुधवार को उसकी बैरक में लटकता मिला।