सादड़ी थाना क्षेत्र के सिन्दरली गांव में चोरों ने एक घर से सोने-चांदी के जेवरात और दो मोटरसाइकिलें चुरा लीं। इस घटना के बाद, पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा न होने से नाराज ग्रामीण रविवार सुबह 11 बजे सादड़ी थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सिन्दरली निवासी चेनाराम और ओंकाराम चौधरी ने सादड़ी थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा को रिपोर्ट दी।