कलश यात्रा के साथ बनियाडीह में गुरुवार सुबह 7 बजे श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ शुरू हो गया। बनियाडीह काली मंदिर के समीप यज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 351 महिलाएं और कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकली। कलश यात्रा में पुरुष श्रद्धालु भी धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे।