बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए दो सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गए। घायलों की पहचान साहरघाट थाना बाड़ा टोल निवासी राजा कुमार, रोहित कुमार और बेनीपट्टी बेहटा निवासी मो. हबीब के रूप में की गई। पहली घटना में महमदपुर के पास पूल की रेलिंग से बाइक टकराई तो दूसरी घटना में अंबेडकर चौक 4 चक्का वाहन ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी।