भोपाल में मछली मामले से जुड़ी जमीन विवाद पर राजस्व विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को 99 एकड़ जमीन के कब्जे में सीमांकन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम पहुंची। टीम में 3 राजस्व निरीक्षक और 12 पटवारी शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।