शिवपुरी जिले में जुलाई महीने में 28-29 जुलाई को आई बारिश के दौरान खतौरा-बिजरौनी प्रधानमंत्री सड़क पर बिजरौनी के पास एक पुलिया बह जाने के बाद आज तक इस पुलिया को सही कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है। इस क्षतिग्रस्त पुलिया से रोजाना सैंकड़ों दो, पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के साथ-साथ भारी वाहन और यात्री बसें गुजर रही हैं।