शेरगढ़ थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पटवारी मनोज कुमार मीणा की मौत के बाद उनके साथ बाइक पर सवार (21)मुकेश प्रजापत ने भी देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।जानकारी के अनुसार,ग्राम पंचायत गुमानसिंहपुरा के पटवारी मनोज कुमार मीणा सोइंतरा गांव में फसल खराबे की गिरदावरी कर घर लौट रहे थे।