कैलारस में ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस का आयोजन मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा किया गया। यह जुलूस डोंगरपुर मानगढ़ से प्रारंभ होकर चौड़ा खरंजा एमएस से नगर के प्रमुख मार्ग सभी मस्जिदो पर पहुंचा। इस जुलूस का प्रारंभ दिनांक 5 सितंबर को दोपहर करीब 2 हुआ जो की रात्रि 9 तक चला है। इस अवसर पर डीजे बैंड के साथ भव्य तरीके से हजारो मुस्लिम लोग निकला है।