भोपाल के गौतम नगर के संत कुंवर राम कॉलोनी में स्कूलसंचालक के घर तीस लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरीकरने वाली महिलाएं वारदात के पांच दिन बाद स्टेशन परआखिरी बार देखी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओंकी फुटेज कैद हुई हैं। माना रहा है कि महिलाएं ट्रेन के रास्तेशहर के बाहर निकल गई हैं। पुलिस की जांच म्में इस बात काभी खुलासा हुआ |