गांव बलाहा कला के मेला ग्राउंड के सामने दो बाइकों की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। युवक की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। वहीं उसके एक ढाई साल का बच्चा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नागरिक अस्पताल से मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।मृतक के चाचा बहादुर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा गांव में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।