त्यौहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद और नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। नई दिल्ली-धनबाद (04456) ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी, जबकि धनबाद-नई दिल्ली (04455) ट्रेन 22 सितंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। ट्रेनों में 10 शयनयान और 6 साधारण कोच रहेंगे।