शनिवार को बहसूमा थाने पर सैफपुर के आर्य नगर निवासी तहरीर देते हुए अश्वनी के पिता ने बताया कि एक दिन पहले शराब को लेकर उसके पुत्र का विवाद हो गया था । विवाद के बाद तीन युवकों ने शनिवार को 3:00 बजे उसके पुत्र को रास्ते में रोक कर चाकू से हमला कर दिया । पीड़ित के पुत्र के शोर मचाने पर धमकी देते हुए फरार हो गए । पुलिस मामले की जांच कर रही है।