झांसी में सिंचाई विभाग के क्लर्क के घर में 60 लाख की चोरी हो गई। बदमाश अलमारियां तोड़कर करीब आधा किलो सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए। क्लर्क का परिवार गमी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर पर गया था। सूना घर देखकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। 4 सितंबर को जब घर लौटे तो घर पूरा अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और अलमारी वह घर के सभी ताले टूटे हुए थे ।