सोमवार शाम लगभग 5 बजे खुरई के देहात थाना क्षेत्र के सिलगांव में फसल काटने आए मजदूरों के 23 परिवारों की 14 झोपड़ियां में आग लग गई। ग्रामीणों ने दमकल की सहायता से जबतक आग बुझाई तब तक झोपड़ियों में रखी गृहस्थी की पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई। जिसमें कपड़े, मोबाइल, अनाज, कुछ रुपए खाने की सामग्री सहित बिस्तर आदि सब जल गए, जो कपड़े पहने हैं बस वही बचा है।