मिल एरिया थाना क्षेत्र के ₹,नगर पालिका के अंतर्गत,रतापुर चौराहे के समीप,चमेला नगर में होने वाली जल भराव की समस्या को लेकर दर्जनों पीड़ितों ने,डीएम को शिकायती पत्र दिया है।और ऊंची सड़क तथा नाली बनाए जाने की मांग की है।जिलाधिकारी ने,पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है।कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भेजा जाएगा।