JNV में छठी कक्षा में प्रबेश पाने लिए 27 अगस्त तक आबेदन मांगे गए थे. जिनमे हुई त्रुटि को सुधारने का अब मौका दिया गया है. इसी बिषय पर शुक्रवार शाम सात बजे जानकारी देते हुए इंदोरा में तैनात एक शिक्षा बिभाग के अधिकारी ने बताया छठी कक्षा के प्रबेश फार्म भरते दौरान हुई त्रुटि को सुधारने के लिए 30 अगस्त तक जवाहर नवोदय विद्यालय की बिंडो ओपन रहेंगी.