मोटा गांव थाना क्षेत्र स्थित सिलतीया गांव में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से बच्ची निचे दब गई, जिसके बाद उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल गनोड़ा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद शुक्रवार शाम 7 बजे एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि शिवानी पुत्री दिनेश निवासी सिलतीया को हाथ और पैर में चोट आई है।