मेरठ के जानी कलां रजवाहे के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार सुबह एक मुस्लिम युवक ने मुर्गा काटा। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।मंदिर के सामने एक दुकान पर मौजूद हलवाई ने युवक को यह कृत्य करते देखा और शोर मचाया। हलवाई की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।