विकासखंड कोरांव के दुघरा ग्राम पंचायत में सोमवार को सुबह 11 लेकर सायं 4 बजे तक राशन के दुकान के चयन को लेकर कार्रवाई की गई। जिसमें ग्रामीण भी हंगामा करते रहे। ग्रामीणों का आरोप था की मनमाने तरीके से प्रधान और अधिकारी मिलकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कर रहे हैं। जबकि एडीओ पंचायत ने बताया कि नियमानुसार राशन की दुकान का चयन किया गया है।