सिवनी के कुरई थाना अन्तर्गत पीपरवानी गांव के नजदीक एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। शुक्रवार को बताया गया कि बाघ के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां व्यक्ति का इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में बाघ के इस मूवमेंट को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।