निमड़ी फला गांव में अधेड़ नाले में बहा, दूसरे दिन भी SDRF की तलाश जारी प्रतापगढ़ जिले की कालाकोट ग्राम पंचायत के निमड़ी फला गांव में शनिवार शाम को हुए हादसे के बाद लापता अधेड़ की तलाश रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। गांव निवासी खेमराज पशु चराने निकले थे, तभी शनिवार शाम करीब 4 बजे बरसाती नाले के अचानक आए तेज बहाव में बह गए।