प्रधानमंत्री फसल बीमा में कथित धांधली के खिलाफ सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए। जय जवान जय किसान एसोसिएशन के बैनर तले किसानों ने शहर की डाक बंगला से विरोध प्रदर्शन शुरू किया और आल्हा चौक होते हुए तहसील परिसर में समाप्त किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर जांच की मांग की और किसानों के साथ हो रही ठगी पर आक्रोश जताया है।