मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में विकास विभाग की मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बैंक सखी योजना के निर्धारित लक्ष्य 100 के सापेक्ष मात्र 22 प्रतिशत ही उपलब्धि दर्ज की गई है।