असरगंज थाना इलाके के कच्ची कांवड़िया पथ के शाहकुंड मोड़ के समीप सोमवार की देर रात्रि 11:30 पीएम में लोगों ने एक विशाल सांप को देखा।जिसके बाद अगजर समझकर लोगों ने किसी तरह उसे पानी के डब्बे में बंद कर वन विभाग को सूचना दी।वहीं सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को डब्बे से बाहर निकाला।जिसके बाद उस सांप में टीम ने काबू कर डब्बे में बंद कर अपने