बेगू उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों की आवश्यक बैठक रविवार शाम 5 बजे आयोजित की गई।बैठक में आगामी पर्व जलझूलनी एकादशी, ईद मिला दुन्नबी,गणेश छुट्टी पर निकलने वाले जुलूस के बारे में चर्चा की गई।इस मौके पर बेगू पुलिस उपाधीक्षक अंजलीसिंह,न.पा.अधिशाषी अधिकारी विष्णु कुमार यादव सीएलजी सदस्य रहे।