वजीरगंज क्षेत्र के ग्रामपंचायत कोंडर स्थित झील के किनारे सोमवार को विशालकाय अजगर दिखने से लोगों में दहशत है। गांव में फसल सर्वे का काम चल रहा इसी दौरान विशालकाय अजगर दिखा जो किसी जीव को निवाला बना चुका था जिससे उसका आकार और बढ़ गया था। ग्रामीणों ने अजगर मिलने की सूचना वनविभाग को दी। प्रधान विपिन सिंह ने बताया कि कोंडर झील के आसपास अकसर अजगर दिखाई देते हैं ।