देवरिया जिले के सुदामा चौराहा पर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। बृहस्पतिवार शाम करीब तीन बजे यहां भीड़-भाड़ के बीच दो लोगों के जेब से चोरों ने मोबाइल फोन गायब कर दिया। पीड़ितों को मोबाइल चोरी होने का अहसास तब हुआ, जब वे चौराहे से आगे निकले।स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन चौराहे पर जेबकतरे सक्रिय रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की ।